scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशअफजल खान को मारने में इस्तेमाल हुआ शिवाजी का खास हथियार ‘वाघ नख’ आएगा भारत, लंदन के म्यूजियम में है मौजूद

अफजल खान को मारने में इस्तेमाल हुआ शिवाजी का खास हथियार ‘वाघ नख’ आएगा भारत, लंदन के म्यूजियम में है मौजूद

यह माना जाता है कि यह 'वाघ नख' ईस्ट इंडिया कंपनी के एक अधिकारी जेम्स ग्रांट डफ के कब्जे में आ गया, जिन्हें वर्ष 1818 में सतारा राज्य का राजनीतिक एजेंट नियुक्त किया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: ब्रिटेन स्थित विक्टोरिया एंड अल्बर्ट (वी एंड ए) संग्रहालय अगले सप्ताह महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर कर सकता है, जिसमें 17वीं सदी के ‘वाघ नख’ को एक प्रदर्शनी के लिए भारत लाया जाएगा. ऐसा माना जाता है कि यह ‘वाघ नख’ छत्रपति शिवाजी महाराज का था.

वर्ष 1659 में युद्ध के दौरान महान मराठा नेता ने अपने हाथ में छुपाए हुए वाघ नख से अपने प्रतिद्वंद्वी एवं बीजापुर सल्तनत के सेनापति अफजल खान को मार गिराया था.

यह प्रसंग तब से लोककथाओं का हिस्सा बन गया है, जो एक बहुत बड़े और अधिक शक्तिशाली दुश्मन को हराने में छत्रपति शिवाजी की बहादुरी और चतुराई का प्रतीक है.

यह माना जाता है कि यह ‘वाघ नख’ ईस्ट इंडिया कंपनी के एक अधिकारी जेम्स ग्रांट डफ के कब्जे में आ गया, जिन्हें वर्ष 1818 में सतारा राज्य का राजनीतिक एजेंट नियुक्त किया गया था. इस ‘वाघ नख’ को डफ के एक वंशज ने संग्रहालय को उपहार में दिया था.

संग्रहालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘विक्टोरिया एंड अल्बर्ट एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ नेतृत्व का स्वागत करने के लिए उत्सुक है.’’

प्रवक्ता ने कहा, “अफजल खान पर छत्रपति शिवाजी महाराज की विजय की कहानी पौराणिक है, इसलिए हमें खुशी है कि 350वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम के हिस्से के रूप में ‘वाघ नख’ भारत जाएगा. हमें उम्मीद है कि इसका प्रदर्शन इतिहास में नये शोध के लिए भी उपयोगी हो सकता है.’’

इस MoU पर मंगलवार को हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. इसके बाद वाघ नख को इस साल के अंत में एक तय अवधि के लिए भारत भेजे जाने की उम्मीद है.

संग्रहालय के अनुसार, डफ के स्कॉटलैंड लौटने के बाद वाघ नख को एक ‘फिटेड केस’ में रखा गया. ‘फिटेड केस’ पर लिखा है : ‘‘शिवाजी का ‘वाघ नख’ जिससे उन्होंने मुगल सेनापति को मार गिराया. इसे ईडन के जेम्स ग्रांट डफ को मराठों के पेशवा द्वारा तब दिया गया था, जब वह सतारा के राजनीतिक एजेंट थे.’’


यह भी पढ़ें: फिटनेस फ्रीक और इन्फ्लुएंसर: कौन हैं अंकित बैयनपुरिया, जिनके साथ PM मोदी ने सफाई करते हुए बनाया वीडियो


 

share & View comments