पुणे (महाराष्ट्र), 15 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद उदयनराजे भोसले ने कहा है कि अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रस्तावित स्मारक के बजाय मुंबई के राजभवन में उनका स्मारक बनाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल के आवास को ‘‘कहीं और’’ स्थानांतरित किया जा सकता है।
महाराष्ट्र के राज्यपाल का आधिकारिक निवास राजभवन दक्षिण मुंबई में मालाबार हिल में स्थित है, जो 20 हेक्टेयर (49 एकड़) में फैला हुआ है।
मराठा राजा के वंशज भोसले ने सोमवार को सतारा में पत्रकारों से कहा कि 40 एकड़ का भूखंड शिवाजी महाराज के स्मारक के लिए आदर्श है और यह समुद्र के किनारे इसके निर्माण से जुड़ी पर्यावरणीय चुनौतियों से बचने में मदद कर सकता है।
सतारा के सांसद ने कहा, ‘‘राजभवन को कहीं और स्थानांतरित किया जा सकता है। यह स्थल एकदम उपयुक्त है, विशाल है और तीन तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है।’’
उन्होंने पूछा, ‘‘अगर महापौर के बंगले (मुंबई में) को (शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के लिए) स्मारक में बदला जा सकता है, तो इसे क्यों नहीं?’’
भाषा सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.