scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशशिवसेना के प्रतापराव जाधव ने स्वास्थ्य, आयुष राज्य मंत्री का पदभार संभाला

शिवसेना के प्रतापराव जाधव ने स्वास्थ्य, आयुष राज्य मंत्री का पदभार संभाला

Text Size:

( तस्वीर सहित )

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) शिवसेना के सांसद प्रतापराव जाधव ने मंगलवार को केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के रूप में पदभार संभाल लिया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में कार्यभार संभालने से पहले जाधव ने अपने आवास पर एक पौधा लगाया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अंगदान करने का संकल्प लिया।

जाधव 1995 से 2009 के बीच तीन बार महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य रहे और 1997 से 1999 तक खेल, युवा कल्याण और सिंचाई मंत्री के रूप में काम किया।

वह 2009, 2014, 2019 और 2024 में बुलढाणा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए।

सांसद के रूप में वह ग्रामीण विकास और पंचायती राज मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष तथा संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष जैसे प्रमुख पदों पर कार्य कर चुके हैं।

भाषा नेत्रपाल मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments