scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशमुंबई के शिवाजी पार्क में होगी शिवसेना की दशहरा रैली: उद्धव ठाकरे

मुंबई के शिवाजी पार्क में होगी शिवसेना की दशहरा रैली: उद्धव ठाकरे

Text Size:

मुंबई, 29 अगस्त (भाषा) शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली मुंबई के शिवाजी पार्क में होगी।

ठाकरे का यह बयान उनकी अगुवाई वाले पार्टी के धड़े को बृहन्मुंबई महानगरपालिका से रैली के लिए अभी तक मंजूरी नहीं मिलने की पृष्ठभूमि में आया है। शिवसेना पिछले कई वर्षों से विशाल शिवाजी पार्क में इस रैली का आयोजन करती रही है, जिसमें पार्टी संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का भाषण भी होता था।

यह इस साल जून में शिवसेना में विभाजन के बाद उसकी पहली दशहरा रैली होगी।

उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा था कि अधिकारी शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली के लिए उसके आवेदन को स्वीकार नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे नीत सरकार ‘दमनकारी’ है।

दशहरा इस साल पांच अक्टूबर को मनाया जाएगा।

उद्धव ठाकरे ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि शिवसैनिकों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से शिवाजी पार्क आने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘शिवसेना का वार्षिक समागम शिवतीर्थ में होगा।’’

शिवसेना शिवाजी पार्क को ‘शिवतीर्थ’ कहकर पुकारती है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) पर 1997 से इस साल मार्च तक शिवसेना का नियंत्रण रहा है। मार्च में पार्षदों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद चुनाव नहीं हो पाए हैं। बीएमसी का कामकाज इस समय प्रशासक देख रहे हैं।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments