scorecardresearch
Sunday, 14 December, 2025
होमदेशबागी विधायकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बागी विधायकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Text Size:

औरंगाबाद, 22 जून (भाषा) शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में गुवाहाटी गए पार्टी के बागी विधायकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

औरंगाबाद जिले के कम से कम पांच विधायक शिंदे के साथ गुवाहाटी में हैं। शिवसेना के प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य अंबादास दानवे ने कहा कि लोगों को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व पर भरोसा है।

औरंगाबाद शहर में क्रांति चौक पर आयोजित प्रदर्शन स्थल पर दानवे ने कहा, “हम उद्धव ठाकरे के साथ खड़े हैं। हम पार्टी छोड़ने वालों के खिलाफ हैं।” एक महिला कार्यकर्ता ने बागी विधायकों को बर्खास्त करने की मांग की।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments