scorecardresearch
Wednesday, 27 August, 2025
होमदेशगणेश चतुर्थी के अवसर पर शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे चचेरे भाई राज ठाकरे के घर पहुंचे

गणेश चतुर्थी के अवसर पर शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे चचेरे भाई राज ठाकरे के घर पहुंचे

Text Size:

(फाइल तस्वीर के साथ)

मुंबई, 27 अगस्त (भाषा) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने चचेरे भाई एवं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे के आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे।

राज हर साल मुंबई के दादर इलाके स्थित अपने आवास पर भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करते हैं।

शिवसेना (उबाठा) नेता उद्धव ठाकरके के साथ उनकी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य ठाकरे भी साथ थे।

उद्धव का राज के घर जाना राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले शिवसेना (उबाठा) और मनसे के बीच सुलह का एक और मजबूत संकेत देता है।

दोनों चचेरे भाइयों के बीच यह सार्वजनिक रूप से ज्ञात कम से कम तीसरी मुलाकात है। दोनों चचेरे भाइयों के बीच पूर्व में दूरियां आ गई थीं।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए त्रि-भाषा फॉर्मूले और राज्य में ‘‘हिंदी थोपने’’ संबंधी अपना विवादास्पद सरकारी आदेशों को वापस लेने के बाद दोनों ने पांच जुलाई को अपनी ‘‘जीत’’ का जश्न मनाने के लिए एकसाथ मंच साझा किया था।

राज पिछले महीने उद्धव को उनके जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए बांद्रा स्थित ‘मातोश्री’ गए थे।

भाषा सुरभि अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments