मुंबई, 24 मई (भाषा) पाकिस्तान के साथ हाल ही में हुए तनाव के मद्देनजर शिवसेना (उबाठा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व पार्षदों ने मुंबई नगर निगम से मांग की है कि वह शहर के समुद्र तटों के लिए तुर्किये निर्मित रोबोट मशीनों की खरीद से जुड़े अनुबंधों को रद्द कर दे।
शिवसेना (उबाठा) के पूर्व पार्षद सचिन पडवल ने तुर्किये की रोबोट मशीन की खरीद के अनुबंध को लेकर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) पर सवाल उठाए।
पडवल ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्किये ने पाकिस्तान का समर्थन किया था, इसलिए उस देश के उत्पादों का स्वत: बहिष्कार किया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि बीएमसी को तुर्किये की मशीनें खरीदने का अनुबंध रद्द कर देना चाहिए।
भाजपा के पूर्व पार्षद भालचंद्र शिरसाट ने भी इसी तरह की मांग की है।
भाषा यासिर संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.