scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेश'मराठी विरोधी' टिप्पणी पर शिवसेना (उबाठा) कार्यकर्ताओं ने की ऑटो चालक से मारपीट, वीडियो वायरल

‘मराठी विरोधी’ टिप्पणी पर शिवसेना (उबाठा) कार्यकर्ताओं ने की ऑटो चालक से मारपीट, वीडियो वायरल

Text Size:

पालघर, 13 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक ऑटो चालक के साथ कथित तौर पर शिवसेना (उबाठा) कार्यकर्ताओं द्वारा ‘मराठी विरोधी’ टिप्पणी के लिए मारपीट किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिससे राज्य में भाषा के मुद्दे पर विवाद और बढ़ गया है।

पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने वीडियो देखा है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, इसलिए अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

उन्होंने वीडियो देखा है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, इसलिए अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) के एक स्थानीय पदाधिकारी ने दावा किया कि ऑटो चालक को सबक सिखाया गया है और कहा कि मराठी भाषा और राज्य का अपमान करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

पालघर के विरार इलाके में रहने वाले प्रवासी ऑटो चालक ने कथित तौर पर मराठी भाषा, महाराष्ट्र और मराठी प्रतीकों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो भी पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिस पर सोशल मीडिया और स्थानीय राजनीतिक समूहों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी थीं।

शनिवार को सामने आए नए वीडियो में देखा गया कि कथित तौर पर शिवसेना (उबाठा) के कार्यकर्ताओं का एक समूह, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं, व्यस्त सड़क पर चालक को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहा है, बाद में उसे उस व्यक्ति और उसकी बहन से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा गया।

घटनास्थल पर मौजूद शिवसेना (उबाठा) की विरार शहर इकाई के प्रमुख उदय जाधव ने बाद में इस कार्रवाई को उचित ठहराया।

जाधव ने संवाददाताओं से कहा, ‘अगर कोई मराठी भाषा, महाराष्ट्र या मराठी लोगों का अपमान करने की हिम्मत करता है, तो उसे शिवसेना की शैली में जवाब दिया जाएगा। हम चुप नहीं बैठेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘चालक ने महाराष्ट्र और मराठी मानुष के बारे में बुरा बोलने की हिम्मत की। उसे कड़ा सबक सिखाया गया। हमने उसे राज्य के लोगों और जिन लोगों को उसने ठेस पहुंचाई थी, उनसे माफी मांगने को कहा।’

संपर्क करने पर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि घटना शनिवार को हुई, लेकिन कहा कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने वायरल वीडियो देखा है और तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है।’’

भाषा

योगेश देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments