मुंबई, 14 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को शिवसेना(उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) की एक पार्टी ने अपना ‘रिमोट कंट्रोल’ कांग्रेस को सौंप दिया है।
मोदी ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपनी अंतिम जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुंबई आत्मसम्मान का शहर है, लेकिन महा विकास आघाडी में शामिल एक पार्टी ने इसका ‘रिमोट कंट्रोल’ उन लोगों को सौंप दिया है जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे का अपमान किया था।’’
मोदी ने कहा, ‘‘इसलिए मैंने उन्हें चुनौती दी कि वे कांग्रेस से बालासाहेब ठाकरे की प्रशंसा करवाएं। आज तक ये लोग कांग्रेस और कांग्रेस के ‘शहजादे’ से बालासाहेब की प्रशंसा नहीं करवा पाए हैं।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता के लिए बेताब है और यह पार्टी जल बिन मछली की तरह है।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में देश भर में आतंकी हमले हुआ करते थे। उन्होंने कहा, ‘‘हर जगह लोग लावारिस वस्तुओं से डरते थे। लेकिन अब यह सब बंद हो गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों को अब पता चल गया है कि अगर वे भारत के खिलाफ कुछ भी करेंगे तो मोदी उन्हें नहीं छोड़ेगा।’’
मोदी ने विपक्षी एमवीए पर भारत की उपलब्धियों पर सवाल उठाने का आरोप लगाया।
भाषा सुभाष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.