scorecardresearch
Thursday, 31 October, 2024
होमदेशभाजपा के ‘शीर्ष नेतृत्व’ के समर्थन से 2022 में शिवसेना का हुआ था विभाजन : पृथ्वीराज चव्हाण

भाजपा के ‘शीर्ष नेतृत्व’ के समर्थन से 2022 में शिवसेना का हुआ था विभाजन : पृथ्वीराज चव्हाण

Text Size:

पुणे, 30 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के ‘शीर्ष नेतृत्व’ के समर्थन से शिवसेना का 2022 में विभाजन हुआ था।

शिवसेना में विभाजन की वजह से महाराष्ट्र में कांग्रेस, शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के घटक वाले महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार का पतन हो गया था।

पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण ने सतारा में संवाददाताओं से कहा कि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव जून 2022 में हुई घटना की पृष्ठभूमि में हो रहे हैं, जब शिवसेना विधायकों के एक वर्ग ने पार्टी अध्यक्ष और तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी थी।

शिवसेना में विभाजन के बाद बगावत का नेतृत्व करने वाले एकनाथ शिंदे ने भाजपा के समर्थन से सरकार बनाई और मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हुए।

पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ‘‘ये राज्य चुनाव एक विशेष राजनीतिक पृष्ठभूमि में हो रहे हैं। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने शिवसेना में विभाजन कराकर एमवीए सरकार को गिरा दिया था। इस पूरे कदम को ‘राजमान्यता’ (शीर्ष नेतृत्व से समर्थन) प्राप्त था।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘यह मुंबई स्तर पर दो या तीन लोगों द्वारा नहीं किया गया था। इसके पीछे सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई थी, क्योंकि भाजपा की पूरी मशीनरी इसके पीछे लगी हुई थी। यह एक सैन्य अभियान की तरह था, जहां विधायकों को सुरक्षा, विशेष विमान दिए गए थे।’’

भाषा धीरज रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments