नई दिल्ली: पंजाब के अमृतसर में शिवसेना (एच) के नेता सुधीर सूरी को गोली मारी गई है. पुलिस मौके पर मौजूद है. वह एक मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे, जिस दौरान उन्हें निशाना बनाया गया.
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा, ‘पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी संदीप सिंह सनी को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया. उससे पूछताछ जारी है.
Shiv Sena leader Sudhir Suri shot dead in Amritsar, Punjab | "He succumbed to his injuries at the hospital. FIR registered u/s 302 (murder) and accused Sandeep Singh Sunny was taken into custody from the spot itself. His interrogation is underway," says Punjab DGP Gaurav Yadav pic.twitter.com/NJZNW8k4Eo
— ANI (@ANI) November 4, 2022
अमृतसर के पुलिस आयुक्त अरुण पाल सिंह ने कहा कि धरना प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति द्वारा उन पर की गई गोलीबारी में सूरी घायल हो गए थे. सिंह ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
सूरी वहां गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवान की मूर्ति मिलने पर विरोध कर रहे थे. इस दौरान उन्हें किसी ने गोली मारी. फायरिंग के बाद वहां भगदड़ मच गई. उन्होंने अस्पताल ले जाते रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा बरामद कर लिया है.
सूत्रों ने बताया कि हमलावर संदीप सिंह तीन अन्य के साथ एक एसयूवी में गोपाल मंदिर के बाहर प्रदर्शन स्थल पर पहुंचा था.
वहीं इससे पहले पंजाब में कांग्रेस नेता और सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसको लेकर आप सरकार की विपक्ष ने जमकर घेराबंदी और आलोचना की थी. विपक्ष आरोप लगाता रहा है कि आम आदमी पार्टी के पंजाब सत्ता में आने के बाद से अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं.
पंजाब के जालंधर से पांच संदिग्ध गैंगस्टर गिरफ्तार
वहीं एक दिन पहले पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाकर जालंधर के एक गांव से पांच संदिग्ध गैंगस्टर गिरफ्तार किए हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), जालंधर ग्रामीण, स्वर्णदीप सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों केा बताया था कि छठा गैंगस्टर फरार है और उसे पकड़ने के लिए तलाश अभियान चलाया गया है.
जालंधर के भोगपुर इलाके में चक झंडू गांव के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इसी गांव में पुलिस ने अभियान चलाया था.
सिंह ने पत्रकारों को बताया था कि पुलिस को गांव में कुछ वांछित अपराधियों के छिपे होने की सूचना मिली थी और उन्हें पकड़ने के लिए मंगलवार सुबह छापा मारा गया. पुलिस ने नजदीक के गन्ने के खेतों में संदिग्धों की तलाश के लिए ड्रोन भी तैनात किए थे.
उन्होंने बताया था कि आरोपियों ने पुलिस दल पर तीन गोलियां चलायी और पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई में दो गोलियां चलायी.
एसएसपी ने कहा कि जालंधर तथा अमृतसर के पांच लोगों को पकड़ा गया है और एक अब भी फरार है.
यह पूछने पर कि ये संदिग्ध अपराधी किस गिरोह के हैं, इस पर सिंह ने कहा कि यह जांच का विषय है. आरोपियों के पास से तीन हथियार बरामद किए थे.
उन्होंने कहा कि यह पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस का संयुक्त अभियान था.
यह भी पढ़ें: स्टडी में दावा- सांपों के काटने से दुनिया में होने वाली कुल मौतों में 80 फीसदी हिस्सा भारत का