scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशशिवसेना नेता रामदास कदम के बेटे को महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया

शिवसेना नेता रामदास कदम के बेटे को महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया

Text Size:

मुंबई, सात मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना नेता रामदास कदम के बेटे सिद्धेश कदम को महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

सिद्धेश के भाई योगेश कदम दापोली से विधायक हैं और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना के सदस्य हैं।

मुख्यमंत्री शिंदे के अधीन काम कर रहे पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने बुधवार को जारी नियुक्ति आदेश में कहा कि कदम ए.एल.जर्हाड का स्थान लेंगे।

बयान में कहा गया कि जर्हाड को सात सितंबर 2023 को एमपीसीबी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था लेकिन वह बिना किसी कारण से अनुपस्थित रहे और इसलिए उन्हें इस पद से हटाया जाता है।

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और पूर्व पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत और महा विकास आघाडी की सरकार को जून 2022 में अपदस्थ करने के दौरान एकनाथ शिंदे का साथ दिया था।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments