scorecardresearch
Friday, 3 January, 2025
होमदेशशिवसेना नेता गायकवाड़ को ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों के लिए निलंबित किया गया

शिवसेना नेता गायकवाड़ को ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों के लिए निलंबित किया गया

Text Size:

ठाणे, छह नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण से शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ और सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के नौ अन्य सदस्यों को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान कथित तौर पर ‘‘पार्टी विरोधी’’ गतिविधियों में संलिप्त होने के लिए निलंबित कर दिया गया।

महेश गायकवाड़ इस साल फरवरी में चर्चा में आए थे जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक गणपत गायकवाड़ ने पुरानी रंजिश के चलते उल्हासनगर शहर के एक थाने के अंदर उन पर गोली चला दी थी।

शिवसेना के कल्याण जिला प्रमुख गोपाल लांडगे ने बुधवार को एक बयान में बताया कि महेश गायकवाड़ समेत गठबंधन के सदस्य ‘‘पार्टी विरोधी’’ गतिविधियों में शामिल थे और मौजूदा चुनावों में पार्टी के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में शिवसेना, भाजपा और राकांपा शामिल हैं।

भाषा प्रीति जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments