scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशशिवसेना ने ‘मराठी मानुष’ को अधर में छोड़ दिया है : प्रवीण दरेकर

शिवसेना ने ‘मराठी मानुष’ को अधर में छोड़ दिया है : प्रवीण दरेकर

Text Size:

ठाणे (महाराष्ट्र), 22 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता प्रवीण दरेकर ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने अपना ‘मराठी मानुष’ का एजेंडा छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मराठी लोगों के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प है।

भाजपा की ठाणे इकाई द्वारा सोमवार रात को आयोजित एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता ने कहा कि ‘‘कमजोर’’ हो चुकी शिवसेना अपने शाखा प्रमुखों या स्थानीय इकाइयों के प्रमुखों को नजरअंदाज कर रही है।

दरेकर ने कहा, ‘‘शिवसेना ने ‘मराठी मानुष’ को अधर में छोड़ दिया है। शिवसेना की ताकत शाखा प्रमुख भी अब पार्टी से असंतुष्ट हैं। मराठी मानुष के पास अब भाजपा के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में पार्टी के महा विकास आघाड़ी का नेतृत्व करने के बावजूद शिव सैनिकों को कोई फायदा नहीं हो रहा है। उन्होंने दावा किया, ‘‘एमवीए में भी शिवसेना (अपने सहयोगियों-राकांपा और कांग्रेस से) पीछे चल रही है।’’

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि मंत्री एकनाथ शिंदे (शिवसेना) और‘ जितेंद्र आव्हाड (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया, लेकिन वे ठाणे में लोगों की पानी की दिक्कतों को दूर करने में नाकाम रहे।

दरेकर ने कहा, ‘‘जब मैं शिवसेना की छात्र इकाई भारतीय विद्यार्थी सेना में था तो मुझे पार्षद के पद पर चुनाव लड़ने के लिए टिकट तक नहीं मिल सका, लेकिन भाजपा ने मुझे अवसर दिया और विधान परिषद में विपक्ष का नेता बनाया।’’

भाषा

गोला दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments