पोर्ट ब्लेयर, 26 अक्टूबर (भाषा) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, यात्री जहाज ‘सिंधु’ ने भारतीय उपमहाद्वीप के एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी, बैरन द्वीप की अपनी पहली यात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर ली है और यहां हैडो वार्फ पर वापस आ गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
मुख्य सचिव डॉ. चंद्र भूषण कुमार ने 24 अक्टूबर को रात करीब नौ बजे जहाज को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
पोर्ट ब्लेयर से समुद्र मार्ग से लगभग 140 किलोमीटर दूर, निर्जन बैरन द्वीप भारतीय और बर्मी ‘टेक्टोनिक प्लेटों’ के जंक्शन पर स्थित है।
अंडमान और निकोबार के मुख्य सचिव डॉ. चंद्र भूषण कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘जहाज शनिवार को सभी पर्यटकों और स्कूली बच्चों के साथ सुरक्षित लौट आया। यह पहली बार है जब केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने द्वीप पर आने वाले यात्रियों के लिए यह सेवा शुरू की है।’’
उन्होंने बताया कि हर महीने दो ऐसी यात्राएं आयोजित की जायेंगी, जो द्वीपवासियों और पर्यटकों को अंडमान सागर के मनोरम जल के बीच प्रकृति के सबसे विस्मयकारी दृश्यों में से एक को देखने का अवसर प्रदान करेंगी।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
