scorecardresearch
Saturday, 6 September, 2025
होमदेशशिमला: बारिश में कक्षाएं चलाने वाले कोचिंग केंद्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश

शिमला: बारिश में कक्षाएं चलाने वाले कोचिंग केंद्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश

Text Size:

शिमला, छह सितंबर (भाषा) शिमला के जिलाधिकारी अनुपम कश्यप ने शनिवार को पुलिस को एक कोचिंग केंद्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया, क्योंकि इसने बारिश के दौरान शिक्षा संस्थानों को बंद रखने के आदेश का उल्लंघन करके अपनी नियमित कक्षाएं जारी रखीं।

जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख के तौर पर भारी बारिश को देखते हुए तीन और चार सितंबर को सभी शिक्षा संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया था।

हालांकि, जिला प्रशासन को मीडिया खबरों से पता चला कि संजौली में एस्पायर कोचिंग केंद्र ने इस आदेश का उल्लंघन करते हुए कक्षाएं जारी रखीं।

जिलाधिकारी कश्यप ने अतिरिक्त जिला अधिकारी (कानून व्यवस्था) पंकज शर्मा और तहसीलदार अपूर्व शर्मा को केंद्र का निरीक्षण करने के लिए भेजा। उन्होंने पाया कि परिसर में कक्षाएं चल रही थीं।

टीम ने छात्रों के मोबाइल फोन की जांच की, तो उनमें कोचिंग केंद्र द्वारा भेजे गए संदेश पाए, जिनमें उन्हें कक्षा में शामिल होने के लिए कहा गया था।

पूछताछ करने पर, कोचिंग केंद्र के ऑपरेशन हेड राजेश कुमार ने कहा कि ये कक्षाएं सिर्फ छात्रावास में रहने वाले छात्रों के लिए थीं। हालांकि, टीम को पता चला कि कई छात्र छात्रावास के बाहर के थे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, एक विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई है।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments