scorecardresearch
रविवार, 25 मई, 2025
होमदेशशेखावत ब्राजील में ब्रिक्स संस्कृति मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

शेखावत ब्राजील में ब्रिक्स संस्कृति मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 26 मई को ब्राजील में ब्रिक्स संस्कृति मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान उनसे भारत की ‘‘सांस्कृतिक कूटनीति, विरासत संरक्षण और लोगों के बीच आदान-प्रदान के प्रति स्थायी प्रतिबद्धता’’ को रेखांकित करने की उम्मीद है।

वर्तमान में ब्राजील इस प्रभावशाली समूह का अध्यक्ष है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘भारत आगामी ब्रिक्स संस्कृति मंत्रियों की बैठक में सक्रिय रूप से हिस्सा लेगा, जो 26 मई को ब्राजील के ब्रासीलिया में होने वाली है। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे और उच्च स्तरीय मंत्रिस्तरीय बैठक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।’’

ब्रिक्स के अन्य सदस्यों में रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

भारतीय संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि इस वर्ष की बैठक ‘‘सांस्कृतिक सहयोग को मजबूत करने, संस्थागत सहयोग को बढ़ाने और ब्रिक्स देशों की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के उद्देश्य से संयुक्त सांस्कृतिक परियोजनाएं विकसित करने’’ पर केंद्रित होगी।

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments