scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशशेफाली शरण को सरकार का प्रवक्ता नियुक्त किया गया

शेफाली शरण को सरकार का प्रवक्ता नियुक्त किया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) की वरिष्ठ अधिकारी शेफाली बी. शरण को सरकार का नया प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

वर्ष 1990 बैच की अधिकारी शरण पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का प्रभार संभालेंगी। पीआईबी के निवर्तमान प्रधान महानिदेशक मनीष देसाई 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

शरण इससे पहले निर्वाचन आयोग और वित्त मंत्रालय की प्रवक्ता रह चुकी हैं।

वह नीलम कपूर, दीपक संधू, शकुंतला महावल और एन जे कृष्णा के बाद पीबीआई का नेतृत्व करने वाली पांचवीं महिला अधिकारी हैं।

वरिष्ठ आईआईएस अधिकारी मौसुमी चक्रवर्ती को ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) का महानिदेशक (समाचार) नियुक्त किया गया है।

वर्ष 1991 बैच की आईआईएस अधिकारी चक्रवर्ती अप्रैल में वसुधा गुप्ता का स्थान लेंगी।

मंत्रालय ने शनिवार को नियुक्तियों की अधिसूचना जारी की।

भाषा गोला वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments