scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमदेशबजट में केरल से किए गए वादे पूरे करे केंद्र सरकार: शशि थरूर

बजट में केरल से किए गए वादे पूरे करे केंद्र सरकार: शशि थरूर

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 31 जनवरी (भाषा) कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार केंद्रीय बजट में केरल से किए गए अपने वादों को पूरा करेगी, जिनमें राज्य में एम्स की स्थापना भी शामिल है।

उन्होंने तटीय कटाव की समस्या से “युद्ध स्तर” पर निपटने की जरूरत पर भी जोर दिया।

थरूर ने कहा कि चीन जैसे किसी विदेशी देश को एक इंच जमीन के नुकसान पर भी “युद्ध” और “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे” जैसी चर्चाएं शुरू हो जाती हैं, लेकिन समुद्र के कारण तटीय इलाकों में बड़े पैमाने पर हो रहे कटाव, जिसे उन्होंने “भारत माता” के हिस्सों का नुकसान बताया, को वैसी गंभीरता से नहीं लिया जाता।

उन्होंने कहा कि वह तटीय कटाव के मुद्दे को पिछले कई वर्षों से संसद में और प्रधानमंत्री के समक्ष उठाते रहे हैं।

थरूर ने संवाददाताओं से कहा, “केंद्र सरकार कहती है कि यह राज्य की जिम्मेदारी है, जबकि राज्य सरकार कहती है कि उसके पास इसके लिए धन नहीं है।”

उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्रीय बजट में इस समस्या का समाधान निकलेगा।

थरूर ने कहा कि देश के सामने बेरोजगारी भी एक बड़ी चुनौती है और उन्हें आशा है कि बजट में इससे निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

केरल में प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना का वादा करीब 15 साल पहले किया गया था, लेकिन अब तक यह साकार नहीं हो पाया है।

भाषा

राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments