scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशदिल्ली के उत्तम नगर में गोलीबारी में शामिल ‘शार्प शूटर’ गिरफ्तार

दिल्ली के उत्तम नगर में गोलीबारी में शामिल ‘शार्प शूटर’ गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) दिल्ली के उत्तम नगर में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर हाल में हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध ‘शार्प शूटर’ को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान शेखर उर्फ सोनू (28) के रूप में की गई है, जो हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला है और नंदू गिरोह का सदस्य है। पुलिस ने कहा कि कपिल सांगवान उर्फ नंदू इस गिरोह को यूरोप से चलाता है। उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को, मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने उत्तम नगर के दयालसर रोड पर स्थित, राहुल गोयल के कार्यालय पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं।

पुलिस ने कहा कि गोयल को डराने और उससे पैसे की उगाही करने के उद्देश्य से गोलीबारी की गई थी। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने कहा कि बृहस्पतिवार को सूचना मिली थी कि घटना में शामिल, नंदू गिरोह का सदस्य अपने साथियों से मिलने नजफगढ़ धंसा रोड पर सुरहेरा मोड़ के पास आएगा। यादव ने कहा कि वहीं से शेखर को गिरफ्तार किया गया।

भाषा यश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments