विशाखापत्तनम, 21 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला बुधवार को विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र के संविदा कर्मियों के समर्थन में यहां भूख हड़ताल में शामिल हुईं।
श्रमिकों को हाल ही में संयंत्र के प्रबंधन द्वारा कथित तौर पर बर्खास्त कर दिया गया था।
कांग्रेस नेता ने लगभग 2,000 संविदा कर्मचारियों की नौकरी बहाल करने की मांग की।
कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘वीएसपी (विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र) विरोध स्थल पर कार्यकर्ताओं के समर्थन में एपीसीसी प्रमुख वाईएस शर्मिला रेड्डी ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की है।’’
शर्मिला ने प्रभावित श्रमिकों की नौकरी तत्काल बहाल करने की मांग की।
विशाखापत्तनम में हुए विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के कई नेता और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।
भाषा
शुभम सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.