गुवाहाटी, दो जनवरी (भाषा) कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों में से एक बताए जाने पर बृहस्पतिवार को कटाक्ष किया।
गोगोई ने कहा कि शर्मा ने वादा किया था कि असम विकास के मामले में भारत के शीर्ष पांच राज्यों में शुमार होगा, लेकिन दूसरी ओर वह पांच सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों में शुमार होने वाले हैं।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने सोमवार को सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों की रैंकिंग जारी की थी।
गोगोई ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘भाजपा के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने वादा किया था कि असम विकास के मामले में भारत के शीर्ष पांच राज्यों में शुमार होगा। इसके बजाय वह खुद भारत के शीर्ष पांच सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों में से एक बनने की राह पर हैं।”
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू 931 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं, जबकि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सिर्फ 15 लाख रुपये के साथ सबसे गरीब मुख्यमंत्री हैं।
एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि शर्मा के पास लगभग 17 करोड़ रुपये की संपत्ति है और वह सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों में नौवें स्थान पर हैं।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.