गुवाहाटी, आठ दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को इस वर्ष उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 11,250 छात्रों को स्कूटर वितरित किए।
शर्मा ने इस मौके पर आयोजित एक समारोह में कहा कि सरकार ने डॉ. बनिकंता काकाती मेरिट पुरस्कार के कार्यान्वयन में ‘‘मामूली बदलाव’’ किए हैं, जिसके तहत मेधावी छात्रों को स्कूटर दिए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि इन परिवर्तनों के कारण लाभार्थियों की संख्या पिछले वर्ष के 48,673 से घटकर 11,250 रह गई।
हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि निजुत मोइना योजना में अब पांच लाख से अधिक लड़कियां शामिल हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘लड़कों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने के लिए एक जनवरी से ‘निजुत मोइना’ जैसी नयी योजना शुरू की जाएगी। इससे असम में मजबूत शैक्षणिक माहौल बनाने में मदद मिलेगी।’’
उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्कूटर प्राप्त करने वाले 11,250 विद्यार्थियों में से 6,860 लड़कियां हैं और शेष लड़के हैं।
भाषा देवेंद्र शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
