scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअसम जेल में बंद सीएए-विरोधी आंदोलन में शामिल शरजील इमाम, कोरोनावायरस से संक्रमित

असम जेल में बंद सीएए-विरोधी आंदोलन में शामिल शरजील इमाम, कोरोनावायरस से संक्रमित

शरजील इमाम सीएए के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन में सक्रिय रूप से शामिल थे. उस दौरान दिए गए भाषण के लिए उनपर राजद्रोह कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Text Size:

गुवाहाटी: सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में कथित संलिप्तता को लेकर असम में एक जेल में बंद आईआईटी बंबई के पूर्व छात्र शरजील इमाम के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है. एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी.

महानिरीक्षक (जेल) दशरथ दास ने कहा कि इमाम और कुछ अन्य कैदियों के नमूनों की जांच की गयी और उनके नतीजे मंगलवार को आए.

उन्होंने कहा कि राजद्रोह मामले के आरोपी इमाम को पहले दिल्ली ले जाया जाना था, लेकिन अब उन्हें यहां एक अस्पताल में भेज दिया जाएगा.

वह संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन में सक्रिय रूप से शामिल थे. इमाम के उस भाषण के लिए राजद्रोह कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसमें हिंसक माध्यम से असम को देश के बाकी हिस्सों से अलग करने की कथित रूप से धमकी दी गयी थी.

दास ने कहा कि जेल के 435 कैदियों को अब तक कोविड-19 से पीड़ित पाया गया है जिनमें कार्यकर्ता और किसान नेता अखिल गोगोई शामिल हैं.

कवि-कार्यकर्ता वरवरा राव के कोरोना वायरस से संक्रमित

वहीं दूसरी तरफ 16 जुलाई को कवि कार्यकर्ता वरवरा राव के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.  एल्गार परिषद-माओंवादियों से संबंध होने के मामले में आरोपी हैं और जेल में बंद है.

न्यायिक हिरासत में नवी मुंबई के तालोजा जेल में बंद 80 वर्षीय राव को इसी सप्ताह सरकारी जे.जे. अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जे.जे. अस्पताल के डीन डॉक्टर रंजीत मनकेश्वर के अनुसार, राव की जांच रिपोर्ट आज आयी है जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

मनकेश्वर ने बताया, ‘उनका इलाज चल रहा है.’ चक्कर आने की शिकायत होने पर राव को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

share & View comments