नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली में 2020 में हुए दंगों की साजिश रचने के मामले में आरोपी छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने और प्रचार के लिए 14 दिन की अंतरिम जमानत मांगी है।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश समर बाजपेयी के समक्ष दायर याचिका में कहा गया है कि बिहार के जहानाबाद जिले के स्थायी निवासी इमाम को 25 अगस्त, 2020 को गिरफ्तार किया गया था और तब से जेल में बंद है। गिरफ्तारी के समय वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पीएचडी का अंतिम वर्ष का छात्र था।
याचिका में कहा गया है, ‘चूंकि आवेदक एक राजनीतिक कैदी और छात्र कार्यकर्ता है, इसलिए वह अपने गृह राज्य बिहार से चुनाव लड़ने का इच्छुक है।’
याचिका में कहा गया है कि इमाम बहादुरगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना चाहते हैं।
याचिका में नामांकन दाखिल करने और चुनाव प्रचार के लिए 15 से 29 नवंबर तक अंतरिम जमानत मांगते हुए कहा गया है, ‘छोटे भाई के अलावा इमाम के नामांकन और चुनाव प्रचार की व्यवस्था करने वाला कोई नहीं है। भाई फिलहाल बीमार मां की देखभाल कर रहा है और अपने परिवार की जिम्मेदारी निभा रहा है।’
याचिका में कहा गया है कि सितंबर 2024 में, पटियाला हाउस जिला अदालत ने इंजीनियर अब्दुल राशिद को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी थी।
भाषा जोहेब अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.