तिरुवनंतपुरम, 21 अगस्त (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की वरिष्ठ अधिकारी शारदा मुरलीधरन केरल की अगली मुख्य सचिव होंगी। वह मौजूदा मुख्य सचिव वी वेणु का स्थान लेंगी।
मुरलीधरन 1990 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में अतिरिक्त मुख्य सचिव (योजना) के पद पर कार्यरत हैं। वह मौजूदा मुख्य सचिव वेणु की पत्नी हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 31 अगस्त को वेणु के सेवानिवृत्त होने के बाद, मुरलीधरन को अगला मुख्य सचिव नियुक्त किया जाएगा।
बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।
भाषा
नोमान सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.