scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशशरद पवार पत्नी संग बारामती पहुंचे और पूछा, यह सब कैसे हुआ

शरद पवार पत्नी संग बारामती पहुंचे और पूछा, यह सब कैसे हुआ

Text Size:

पुणे, 28 जनवरी (भाषा) बुधवार को विमान दुर्घटना में अपने भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मृत्यु के कुछ घंटों बाद बारामती पहुंचने पर अत्यंत दुखी एवं गंभीर नजर आ रहे शरद पवार ने पूछा, “यह सब कैसे हुआ?”

शरद पवार (85) और उनकी पत्नी प्रतिभा पवार खबर सुनते ही मुंबई से हेलीकॉप्टर से अपने गृहनगर के लिए रवाना हो गए।

उन्हें लेने आए लोगों से पवार को पूछते हुए सुना गया, “यह कैसे हुआ?”

बाद में वह उस अस्पताल के लिए रवाना हो गए जहां अजित पवार का शव रखा गया है।

शरद पवार के संरक्षण में महाराष्ट्र की राजनीति में आगे बढ़े अजित ने वर्ष 2023 में अपने चाचा से अलग होकर भाजपा के साथ हाथ मिला लिया। इससे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में विभाजन हो गया।

लेकिन हाल ही में राकांपा के दोनों गुट पुणे और पिंपरी-चिंचवड में नगर निगम चुनाव लड़ने के लिए एक साथ आए थे।

भाषा प्रशांत संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments