scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशशरद पवार ने पहलगाम आतंकी हमले का ‘करारा जवाब’ देने के लिए सशस्त्र बलों की सराहना की

शरद पवार ने पहलगाम आतंकी हमले का ‘करारा जवाब’ देने के लिए सशस्त्र बलों की सराहना की

Text Size:

मुंबई, सात मई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पहलगाम आतंकी हमले का ‘करारा जवाब’ देने के लिए बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पूर्व रक्षा मंत्री पवार ने कहा कि मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे भारत ने नौ स्थानों पर सफल हवाई हमले किए और बदला लिया।

वरिष्ठ राजनेता ने कहा, ‘‘पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब देकर देश की संप्रभुता की रक्षा करने और अपने नागरिकों को सुरक्षित करने के लिए भारतीय सैनिकों को बधाई।’’

उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी सशस्त्र बलों या उसके नागरिकों को नुकसान पहुंचाए बिना सटीक हमले किए।

पवार ने कहा, ‘‘देश को हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व है।’’

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments