scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशशांता कुमार ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से कहा, जोगिंदर नगर बिजलीघर पंजाब से वापस लें

शांता कुमार ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से कहा, जोगिंदर नगर बिजलीघर पंजाब से वापस लें

Text Size:

धर्मशाला, दो अप्रैल (भाषा) भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर कहा है कि वह जोगिंदर नगर बिजलीघर को पंजाब से तत्काल वापस लेने के लिए कार्रवाई करें।

पत्र में उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सरकार ने मंडी रियासत से 1925 में 99 साल के पट्टे पर जमीन ली थी और यह पट्टा 2024 में समाप्त हो रहा है।

उन्होंने कहा कि 1966 में पंजाब पुनर्गठन अधिनियम पारित किया गया था, जिसके अनुसार पंजाब का विभाजन हुआ था और इस कानून में स्पष्ट रूप से लिखा है कि संयुक्त संपत्ति जिस राज्य में आती है, उसे ही संपत्ति का स्वामित्व मिलेगा।

कुमार ने कहा, ”अन्य सभी संपत्तियों को विभाजित किया गया था लेकिन जोगिंदर नगर बिजलीघर को हिमाचल प्रदेश में स्थानांतरित नहीं किया गया। हिमाचल प्रदेश को अन्य बिजली परियोजनाओं में भी हिस्सा मिलना था जोकि लंबित है।”

शांता कुमार ने कहा, ” वर्ष 1977 में हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के सामने यह मुद्दा उठाया था।”

भाषा शफीक उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments