scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशइस साल के अंत तक शालीमार बाग-शीशमहल का जीर्णोद्धार कर दिया जाएगा : उपराज्यपाल सक्सेना

इस साल के अंत तक शालीमार बाग-शीशमहल का जीर्णोद्धार कर दिया जाएगा : उपराज्यपाल सक्सेना

Text Size:

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने शनिवार को घोषणा की कि ऐतिहासिक शालीमार बाग-शीशमहल का जीर्णोद्धार कर इस साल के अंत तक इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

इसमें कहा गया है, ‘‘राजधानी के उत्तर-पश्चिम दिल्ली स्थित शालीमार बाग में 150 एकड़ में फैले डीडीए के एक और मनोरंजक हरित क्षेत्र का जीर्णोद्धार दिसंबर तक हो जाएगा।’’

बयान के अनुसार, उपराज्यपाल सक्सेना ने शनिवार को यहां मुगलकालीन शालीमार बाग-शीशमहल परिसर का दौरा कर निरीक्षण किया और स्मारक के जीर्णोद्धार से जुड़े कार्य की प्रगति और स्थिति पर संतोष व्यक्त किया।

भाषा शफीक संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments