scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशपूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा 'गायब', नहीं दर्ज हो रही परिजनों की एफआईआर

पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा ‘गायब’, नहीं दर्ज हो रही परिजनों की एफआईआर

छात्रा के परिजनों की शिकायत के बावजूद अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. परिजनों ने स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.

Text Size:

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर जिले के एक निजी काॅलेज की लाॅ स्टूडेंट ने बीजेपी नेता व पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर छात्राओं के साथ शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. आरोप लगाने वाली छात्रा पिछले तीन दिन से गायब है. परिजनों की तहरीर के बावजूद अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. परिजनों ने स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.

वीडियो वायरल होते ही छात्रा गायब

गायब हुई छात्रा के पिता हरीश चंद्र शर्मा ने थाना कोतवाली के प्रभारी को दी तहरीर में लिखा है. उनकी बेटी ने काॅलेज प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ये वीडियो वायरल होने के बाद से उनकी बेटी गायब है. वीडियो में छात्रा रो-रोकर सीएम और पीएम से मदद की गुहार लगा रही है. साथ ही ये बताया कि आरोपी प्रबंधक धमकी देता है कि डीएम और सभी अधिकारी हमारी जेब में रहते है इसलिए उसका कुछ नहीं हो सकता है. वहीं, छात्रा के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर बेटी को तलाश करने की गुहार लगाई है.

पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के साथ छात्रा। फोटो साभार : प्रशांत श्रीवास्तव / दिप्रिंट

वीडियो में बताया कि संत बना हुआ प्रबंधक कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है

उसके सारे एविडेंस हमारे पास हैं. उसकी जान को खतरा है, इसलिए वह सीएम और पीएम से मदद की गुहार लगा रही है. साथ ही उसने ये भी बताया कि कॉलेज का प्रबंधक धमकी देता है कि डीएम हमारी जेब में रहते हैं, वह उसका कुछ नहीं कर सकती है. रीना शर्मा (परिवर्तित नाम) नाम की छात्रा एलएलएम पढ़ाई के साथ-साथ कम्प्यूटर लैब में पढ़ाती भी है, लेकिन उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें उसने कॉलेज प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने वीडियो में रो-रोकर सीएम और पीएम से मदद की गुहार लगाई है.

दिप्रिंट से बातचीत में छात्रा के पिता ने बताया, ‘तीन दिन से छात्रा गायब है. उसका फोन नंबर भी बंद है. आखिरी बार बातचीत में वह थोड़ी घबराई सी थी. उसने कभी बताया नहीं लेकिन फेसबुक पर जो वीडियो देखा उससे स्वामी चिन्मयानंद पर ही पूरा शक है. ये लोग प्रभावशाली लोग हैं. कुछ भी करा सकते हैं.’

चिन्मयानंद की ओर से ब्लैक मेलिंग की एफआईआर

स्वामी चिन्मयानंद की ओर से फिलहाल इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. उनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा है. लेकिन, उनके वकील की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया है कि चिन्मयानंद सरस्वती को ब्लैक मेल पांच करोड़ रुपये मांगे गए हैं. ये रकम स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के व्हाटसएप नंबर पर मैसेज कर मांगी गई.

वकील ने शाहजहांपुर चौक कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वकील ओम सिंह ने बताया कि मैसेज में किसी अज्ञात व्यक्ति ने 5 करोड़ रुपये की मांग की है, साथ ही धमकी दी गई कि उसके पास जो वीडियो हैं, उसे वह वायरल कर देगा. इससे तुम्हारी छवि खराब हो जाएगी. ओम सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आशंका जताई है कि आपराधिक षड़यंत्र के तहत कुछ लोगों द्वारा धन उगाही तथा चरित्र हनन का प्रयास किया जा रहा है. डर का माहौल पैदा कर शैक्षणिक संस्थान को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

डीजीपी ओपी सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने एसएसपी को इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही छात्रा की तलाश जारी है.

कौन हैं स्वामी चिन्मयानंद

स्वामी चिन्मयानंद यूपी के गोंडा के निवासी हैं. बीजेपी से तीन बार सांसद रह चुके हैं. जौनपुर, बदायूं व मछलीशहर सीट से वह सांसद रहे हैं. वह अटल सरकार में गृह राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते साल 25 फरवरी को शाहजहांपुर गए थे. वहां उन्‍होंने स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम में आयोजित मुमुक्ष युवा महोत्सव में भाग भी लिया था. चिन्मयानंद पर पहले भी रेप और अपहरण के आरोप लगे हैं.

पुराने केस को योगी सरकार ने वापस ले लिया

2018 में योगी सरकार ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री स्‍वामी चिन्मयानंद के खिलाफ दर्ज रेप और अपहरण केस वापस लेने का फैसला किया था. स्वामी चिन्मयानंद पर सात साल नवंबर 2011 को शाहजहांपुर में एफआईआर दर्ज हुई थी. अपहरण और रेप का आरोप उनके ही आश्रम में कई वर्षों तक रहने वाली एक युवती ने लगाया था.
share & View comments