scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशशहबाज की इमरान के आरोपों की जांच को ‘सभी न्यायाधीशों का आयोग’ गठित करने की मांग

शहबाज की इमरान के आरोपों की जांच को ‘सभी न्यायाधीशों का आयोग’ गठित करने की मांग

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, पांच नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने पूर्ववर्ती इमरान खान की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा ‘‘सभी न्यायाधीशों का एक आयोग’’ गठित करने की शनिवार को मांग की।

खान ने शरीफ और गृह मंत्री के साथ-साथ एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी पर उन पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

शहबाज ने यह भी कहा कि अगर खान पर हमले से संबंधित किसी साजिश में उनकी संलिप्तता पाई जाती है तो वह पद छोड़ देंगे।

पंजाब के वजीराबाद जिले में ‘हकीकी आजादी मार्च’ के दौरान 70 वर्षीय खान के कंटेनर पर दो हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में उनके दाहिने पैर में गोली लग गई थी। खान पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार के विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कई नेता घायल हो गए।

खान ने अपने ऊपर हमले के एक दिन बाद, आरोप लगाया कि तीन व्यक्ति- प्रधानमंत्री शहबाज, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर – उनकी हत्या के प्रयास के पीछे थे।

प्रधानमंत्री शहबाज ने लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश से वरिष्ठ और कनिष्ठ न्यायाधीशों सहित सभी न्यायाधीशों का एक आयोग (फुल कोर्ट कमीशन) गठित करने का अनुरोध करता हूं। प्रधान न्यायाधीश (उमर अता) बंदियाल, मैं आपसे सभी न्यायाधीशों का एक आयोग गठित करने का अनुरोध करता हूं, मैं आपको इसके लिए एक पत्र भी भेजूंगा और मुझे आशा है कि आप इस अनुरोध पर विचार करेंगे। अगर आपने मेरे अनुरोध पर विचार नहीं किया तो इस तरह के आरोप फिर से सामने आएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘संघीय सरकार भी आयोग के साथ पूरा सहयोग करेगी और इसके निष्कर्षों को पूरे दिल से स्वीकार करेगी।’’

शहबाज ने कहा कि खान पर हमले से संबंधित किसी भी साजिश में उनकी संलिप्तता पाए जाने पर वह पद छोड़ देंगे। शहबाज ने कहा, ‘‘अगर खान सबूत देते हैं कि मैं या गृह मंत्री या सैन्य अधिकारी साजिश में शामिल थे, तो मैं एक मिनट के लिए भी प्रधानमंत्री नहीं रहूंगा। मैं इस्तीफा दे दूंगा।’’

शहबाज ने कहा कि खान द्वारा लगाए गए आरोपों ने पाकिस्तान की नींव पर प्रहार किया है और वह देश को अस्थिरता से बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।

शहबाज ने कहा कि खान ‘सिर से पांव तक झूठे’ हैं और वह पाकिस्तान को तबाह करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में देरी पर शहबाज ने कहा कि खान की पार्टी पीटीआई पंजाब प्रांत में सत्ता में है और प्रांतीय सरकार को यह बताना चाहिए कि हत्या के प्रयास की प्राथमिकी अब तक दर्ज क्यों नहीं की गई।

पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा है कि खान द्वारा संस्थान और विशेष रूप से एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के खिलाफ निराधार और गैर-जिम्मेदाराना आरोप पूरी तरह से अस्वीकार्य और अनुचित है।

इस बीच, खान ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से उनकी हत्या के प्रयास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखने के लिए कहा, जब तक कि तीनों ‘आरोपी’ इस्तीफा नहीं दे देते। उन्होंने कहा कि ‘सभी एजेंसियों को नियंत्रित करने वाले’ तीनों के इस्तीफे एक निष्पक्ष जांच के लिए आवश्यक है।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments