scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशशाह ने ओडिशा में शिव मंदिर के दर्शन किए, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के संग्रहालय का दौरा किया

शाह ने ओडिशा में शिव मंदिर के दर्शन किए, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के संग्रहालय का दौरा किया

Text Size:

भुवनेश्वर, आठ अगस्त (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रावण मास के अंतिम सोमवार को यहां श्री लिंगराज मंदिर में जलाभिषेक कर अपनी ओडिशा यात्रा शुरू की। उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच 11वीं सदी के भगवान शिव के मंदिर में लगभग 20 मिनट बिताए।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता सारंगी और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ आए शाह ने मंदिर के बाहर कतार में खड़े श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शाह के मंदिर दर्शन के दौरान पुलिस बल की दस पलटनों को तैनात किया गया था।

मंदिर के दर्शन करने के बाद शाह भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष समीर मोहंती के घर के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने उनके परिवार और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ नाश्ता किया।

इसके बाद शाह कटक के ओडिया बाजार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मस्थान पहुंचे।

केंद्रीय गृह मंत्री ने क्रांतिकारी नेता बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। वह नेताजी सुभाष संग्रहालय भी गए, जहां बोस के बचपन से जुड़ी यादगार वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है।

कटक जाने के दौरान विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाह का स्वागत किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने उन्हें गुलदस्ते दिए।

शाह आज कटक के इनडोर स्टेडियम में उड़िया दैनिक समाचार पत्र ‘प्रजातंत्र’ की 75वीं वर्षगांठ से संबंधित समारोह में भाग लेंगे। वह प्रधानमंत्री मोदी पर एक किताब का विमोचन भी करेंगे।

शाह देर रात करीब डेढ़ बजे यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे थे।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments