नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को 1,816 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण करेंगे, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में यमुना नदी के पुनरुद्धार के ‘ऐतिहासिक मिशन’ को गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि यमुना की शुद्धता बहाल करना दिल्ली सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसे केंद्र से पूरा सहयोग मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि शाह 1,816 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनमें स्वच्छ जलापूर्ति से संबंधित योजनाएं और नदी के पुनरुद्धार एवं शुद्धिकरण के उद्देश्य से कई विशेष परियोजनाएं शामिल हैं।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.