भुवनेश्वर, 19 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस महीने के अंतिम सप्ताह में ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर आने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शाह अपनी यात्रा के दौरान भाजपा के कई कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं।
सामल ने कहा कि शाह के विस्तृत कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री 29 और 30 दिसंबर को ओडिशा में रहेंगे।
शाह का भुवनेश्वर में भाजपा विधायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने और राज्य में संगठनात्मक चुनावों की प्रगति की समीक्षा करने का कार्यक्रम है।
शाह द्वारा नए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चुनाव पर भी चर्चा किए जाने की संभावना है।
सामल को इस साल संपन्न हुए आम चुनाव के मद्देनजर अंतरिम व्यवस्था के तौर पर पिछले साल 23 जनवरी को पार्टी की राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। अब पार्टी जनवरी में अपना नया अध्यक्ष चुनेगी।
भाषा
देवेंद्र वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.