नागपुर, 26 मई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को यहां राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में कैंसर रोगियों और उनके तीमारदारों के लिए आवासीय सुविधा ‘स्वस्ति निवास’ की आधारशिला रखी।
इस मौके पर शाह के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भी थे।
राष्ट्रीय कैंसर संस्थान की स्थापना 2012 में की गई थी और इसका उद्घाटन 2023 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किया था।
केंद्रीय गृह मंत्री राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर रविवार रात नागपुर पहुंचे। वह बाद में नांदेड़ और मुंबई का दौरा करेंगे।
भाषा सिम्मी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.