अगरतला, 20 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को अगरतला इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) पर सीमा प्रहरियों के लिए नवनिर्मित आवासीय परिसर का उद्घाटन किया।
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया गया जहां शाह सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 61वें स्थापना दिवस में भाग ले रहे थे।
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की एक विज्ञप्ति के अनुसार, 8,093 वर्ग फुट क्षेत्र में फैली इस सुविधा में आईसीपी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और सीमा शुल्क कर्मियों के लिए आवास होगा।
चार मंजिला इस सुविधा को 128 जवानों के रहने के लिए बनाया गया है, जिसमें अधिकारियों के लिए अलग-अलग खंड हैं।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.