scorecardresearch
Tuesday, 17 September, 2024
होमदेशशाह ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश व भूस्खलन से लोगों की मौत पर दुख जताया

शाह ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश व भूस्खलन से लोगों की मौत पर दुख जताया

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से लोगों की मौत पर सोमवार को दुख जताया और कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी स्थानीय प्रशासन के साथ राहत व बचाव कार्यों में जुटे हैं।

शाह ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स (पूर्ववर्ती ट्विटर)’ पर पोस्ट किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा और भूस्खलन से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। एनडीआरएफ की टीम स्थानीय प्रशासन के साथ राहत व बचाव कार्यों में लगी हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दु:ख सहने की शक्ति दें। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और इस वजह से भूस्खलन होने की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 29 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से नौ लोगों की मौत शिमला में भूस्खलन के बाद मलबे में दबने से हुई।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments