scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशसर्वाधिक वीरता पुरस्कार जीतने पर शाह ने की जम्मू-कश्मीर पुलिस की सराहना

सर्वाधिक वीरता पुरस्कार जीतने पर शाह ने की जम्मू-कश्मीर पुलिस की सराहना

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस की वीरता और प्रतिबद्धता के लिए उसकी सराहना की और कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित वीरता पुरस्कारों में से उसे सबसे अधिक 115 पुरस्कार मिलना उसके समर्पण को परिलक्षित करता है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस पिछले तीन दशक से अधिक समय से संवेदनशील केंद्र शासित प्रदेश में पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद से लड़ने में अग्रणी है।

शाह ने ट्वीट किया, ‘जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई की अगुआ रही है। यह पूरे देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने आज गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्कारों में से सर्वाधिक 115 पुरस्कार जीते हैं। यह उनकी (जवानों की) वीरता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर वह उनकी बहादुरी को सलाम करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हमारे बहादुर पुलिसकर्मियों की पहचान करने और उनका सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

भाषा

सुरेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments