गुवाहाटी, 28 अगस्त (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाने और तैयारियों की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार शाम यहां प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की।
शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे। भारी बारिश के कारण उन्हें बशिष्ठ इलाके में स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचने में देरी हुई।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘गुवाहाटी स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में असम भाजपा की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की।’
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हिमंत विश्व शर्मा की सरकार असम के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर रही है। भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को एक समृद्ध असम के निर्माण के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए।’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने कहा कि शाह ने हमें ‘चुनाव के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित किया।’
भाषा आशीष वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.