scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशशाह दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे, 2026 के चुनाव पर भाजपा कोर कमेटी के साथ चर्चा करेंगे

शाह दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे, 2026 के चुनाव पर भाजपा कोर कमेटी के साथ चर्चा करेंगे

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

गुवाहाटी, 28 अगस्त (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे और असम की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू की।

शाह इस यात्रा के दौरान असम भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे, जिसमें अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के विमान से पहुंचे शाह की लोकप्रिय गोपीनाथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने अगवानी की।

शर्मा ने पारंपरिक असमिया ‘गमोसा’ से उनका स्वागत किया।

पारंपरिक असमिया ‘गमोसा’ असम संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हाथ से बुना हुआ, आयताकार कपड़ा है, जो आमतौर पर सफेद रंग का होता है जिसमें लाल बॉर्डर और कलात्मक कढ़ाई वाले डिजाइन होते हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री राज्य भाजपा मुख्यालय के लिए रवाना हो गए, जहां वह 2026 में असम विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा और रणनीति बनाने के लिए नवगठित 18 सदस्यीय कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘गुवाहाटी हवाई अड्डे पर माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का स्वागत करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आदरणीय अमित शाह जी जल्द ही भाजपा असम की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और कल विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। हम उनके नेतृत्व और परामर्श की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’’

इससे पूर्व शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘दो दिवसीय दौरे पर असम के लिए रवाना हो रहा हूं। आज गुवाहाटी में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करूंगा। कल सुबह क्षेत्र में साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ‘नेशनल साइबर फॉरेंसिक लैब’ और अन्य कई परियोजनाओं की शुरुआत करूंगा।’’

शाह ने कहा था, ‘‘बाद में, मैं ‘राजग पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन’ और पूर्व मुख्यमंत्री गोलाप बोरबोरा जी के जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित करूंगा। असम के उत्साही लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं।’’

पोस्ट का जवाब देते हुए शर्मा ने कहा था, ‘‘आपके मार्गदर्शन से असम को शांति और विकास के नए आयाम स्थापित करने में मदद मिली है और हमें विश्वास है कि आपकी यह यात्रा लोगों की सेवा करने के हमारे संकल्प को और मजबूत करेगी।’’

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने खानापाड़ा पशु चिकित्सा क्षेत्र में व्यवस्थाओं की समीक्षा की, जहां शुक्रवार को ‘पंचायत सम्मेलन’ आयोजित किया जाएगा।

गृह मंत्री अपने आगमन के तुरंत बाद पार्टी मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे, जहां बाद में वह भाजपा सदस्यों के साथ रात्रि भोज करेंगे।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा था, ‘‘वह आगामी असम विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करेंगे, जो पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। गृह मंत्री इस पर विशेष ध्यान देते हैं।’’

शाह शुक्रवार को राजभवन की नव-निर्मित ब्रह्मपुत्र इकाई का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह ‘नेशनल साइबर फॉरेंसिक लैब’ का उद्घाटन करेंगे और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और असम राइफल्स की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

बाद में वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों के एक सम्मेलन में भी शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम के बाद वह ज्योति-बिष्णु सांस्कृतिक परिसर की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस सभागार की क्षमता 5,000 लोगों की है।

शाम को शाह राज्य के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री गोलाप बोरबोरा की जयंती समारोह के शताब्दी वर्ष का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

शर्मा ने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्री का दौरा हमारे लिए राजनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन अन्य सभी कार्यक्रम भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं।’’

शाह पहले 29 अगस्त को एक दिन के लिए राज्य का दौरा करने वाले थे।

भाषा

देवेंद्र वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments