scorecardresearch
Monday, 31 March, 2025
होमदेशकश्मीर में शब-ए-कद्र धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया

कश्मीर में शब-ए-कद्र धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया

Text Size:

श्रीनगर, 28 मार्च (भाषा) कश्मीर घाटी में शब-ए-कद्र धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया और श्रीनगर स्थित हजरतबल दरगाह पर लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मुस्लिम समुदाय के लोग बृहस्पतिवार रात घाटी में मस्जिदों और दरगाहों में नमाज अदा करने और कुरान की तिलावत के लिए उमड़ पड़े। मुसलमानों का उपवास का महीना रमजान समाप्त होने वाला है।

अधिकारियों ने बताया कि सैकड़ों मुसलमान डल झील के किनारे स्थित हजरतबल दरगाह पर एकत्र हुए, जहां पैगंबर मोहम्मद का पवित्र अवशेष रखा हुआ है।

दस्त-ए-गीर साहिब और सैयद याकूब शाह दरगाह सहित कई अन्य मस्जिदों और दरगाहों पर भी बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए।

अधिकारियों ने बताया कि शहर के नौहट्टा इलाके में स्थित ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में किसी भी प्रकार की भीड़ और नमाज की अनुमति नहीं दी गई, क्योंकि प्राधिकारियों ने इस मस्जिद को बंद करने का आदेश दिया है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments