अमृतसर, एक अगस्त (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने शुक्रवार को गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (जीएनडीयू) के कुलपति डॉ. करमजीत सिंह को अकाल तख्त के जत्थेदार के वास्ते सेवा मानदंड तय करने के लिए गठित समिति से हटा दिया।
अकाल तख्त सिखों का सर्वोच्च धार्मिक संस्था है।
यह फैसला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के साथ चर्चा के दौरान सिंह की कथित टिप्पणियों के बाद आया है, जिन्हें सिखों की भावनाओं के लिए अपमानजनक माना गया है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के सचिव प्रताप सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में डॉ. करमजीत सिंह आरएसएस के प्रमुख के साथ बातचीत के दौरान सिख विरोधी विचारधारा से जुड़े विचार व्यक्त करते हुए दिख रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सिख समुदाय द्वारा उठाई गई आपत्तियों के मद्देनजर एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने डॉ. करमजीत सिंह को उक्त समिति से हटाने का कदम उठाया है।’’
भाषा सुरभि दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.