नागरकोइल (तमिलनाडु), नौ मार्च (भाषा) सेशल्स और इंडोनेशिया के अधिकारियों ने कथित तौर पर अवैध रूप से मछली पकड़ने को लेकर तमिलनाडु के 33 और पड़ोसी केरल राज्य के आठ मछुआरों को हिरासत में ले लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि तमिलनाडु में पंजीकृत तीन यांत्रिक नौकाओं पर 33 मछुआरे कोच्चि से 22 फरवरी को समुद्र में उतरे थे और उन्हें सेशल्स के अधिकारियों ने सात मार्च को हिरासत में ले लिया।
इन 33 मछुआरों में से एक मछुआरा कथित तौर पर तिवरूवनंतपुरम का रहने वाला है, जो यहां से करीब 70 किमी दूर है।
सूत्रों ने बताया कि इसी तरह, अंडमान में पंजीकृत एक नौका, आठ मछुआरे (जिनमें से पांच कन्याकुमारी से और शेष तिरूवनंतपुरम से हैं) कुछ दिन पहले समुद्र में उतरे थे तथा उन्हें इंडोनेशियाई अधिकारियों ने एक द्वीप के पास मछली पकड़ने को लेकर गिरफ्तार कर लिया।
भाषा सुभाष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.