scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशराजस्थान के अनेक इलाकों में भीषण गर्मी की चेतावनी

राजस्थान के अनेक इलाकों में भीषण गर्मी की चेतावनी

Text Size:

जयपुर, 21 मई (भाषा) मौसम विभाग ने राजस्थान के अनेक इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी दी है। राजस्थान का ज्यादातर हिस्सा पहले ही कई दिनों से भारी गर्मी का सामना कर रहा है तथा यह और बढ़ेगी।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीकानेर, जोधपुर जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आज बुधवार को लू चलने और रात को अधिक गर्मी होने की संभावना है। वहीं गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व झुंझुनूं जिलों में कहीं-कहीं तीव्र लू तथा रात को अत्यधिक गर्मी रहेगी।

विभाग के अनुसार, आगामी 48 घंटों में तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने, 21-23 मई के दौरान बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री सेल्सियस रहने, लू/तीव्र लू तथा रात का तापमान अधिक होने की पूरी संभावना है।

इस दौरान सीमावर्ती इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी हवाएं या लू चलेंगी।

राज्य के उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन दोपहर बाद बादलों की गरज के साथ आंधी चलने व हल्की मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी 24-26 मई के दौरान कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में 22-23 मई को दोपहर बाद बादलों की गरज के साथ धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है।

भाषा पृथ्वी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments