scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशराजस्थान में भीषण गर्मी, गंगानगर व पिलानी में पारा 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राजस्थान में भीषण गर्मी, गंगानगर व पिलानी में पारा 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Text Size:

जयपुर, 18 मई (भाषा) राजस्थान के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है जहां रविवार को गंगानगर और पिलानी में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा।

जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार को पिलानी व गंगानगर में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से क्रमश: 4.8 डिग्री व 3.5 डिग्री अधिक है।

इसके अलावा अधिकतम तापमान चूरू में 45.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 44.4 डिग्री, कोटा में 44 डिग्री, फलोदी व जैसलमेर में 43.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.4 डिग्री, बाड़मेर में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा।

इसके अनुसार आगामी चार-पांच दिन बीकानेर, जोधपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में ‘लू’ का दौर जारी रहने की संभावना है। बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं रात का मौसम गर्म रहने की भी संभावना है।

इसी तरह जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में आगामी तीन-चार दिन 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही धूल भरी हवाएं चलेंगी। वहीं, बीकानेर संभाग में 20-21 मई को कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ने और तेज आंधी चलने का अनुमान है।

राज्य के उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 19-25 मई को कहीं-कहीं मेघ गर्जन, हल्की बारिश होने व आंधी चलने की संभावना है।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments