scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशबढ़ रहा है फानी तूफान का खतरा, तटीय इलाकों पर नौ सेना हुई अलर्ट

बढ़ रहा है फानी तूफान का खतरा, तटीय इलाकों पर नौ सेना हुई अलर्ट

चक्रवाती तूफान फेनी पिछले छह घंटों के दौरान 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बंगाल की खाड़ी में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: तूफान फेनी ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग का कहना है आगामी 36 घंटे बहुत गंबीर होने की संभावना है. फानी तूफान दक्षिण पूर्व और बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी से सटे क्षेत्रों में अगले 36 घंटों के दौरान गंभीर चक्रवाती तूफान आने की संभावना बढ़ गई है. मई एक तक यह तूफान उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ेगा. विभाग ने ओडिशा के तटीय इलाकों पर विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा है.

तूफान फेनी के बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और इससे लगे दक्षिण-पश्चिम में लगातार बढ़ने पर पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है. नौसेना के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

विशाखापत्तनम और चेन्नई में भारतीय नौसेना के जहाजों को आपात स्थिति में प्रभावित स्थानों पर मानवीय सहायता आपदा राहत (एचएडीआर) के अंतर्गत बचाव कार्य तथा स्वास्थ्य सुविधाएं और परिवहन सहायता प्रदान करने के लिए तैयार रखा गया है.

ये जहाज अतिरिक्त गोताखोरों, डॉक्टरों, हवा वाली रबड़ की नावों और भोजन, टेंट, कपड़ों, दवाइयों और कंबलों राहत सामग्रियों से लैस हैं.

प्रवक्ता ने कहा कि तमिलनाडु में अरक्कोनाम स्थित नेवल एयर स्टेशन ‘आईएनएस राजाली’ और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में नेवल एयर स्टेशन ‘आईएनएस डेगा’ में नौसेना के विमान भी प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण, बचाव, घायलों को निकालने और वहां फंसे लोगों को राहत सामग्री वितरित करने के लिए तैयार खड़े हैं.

ईएनसी बंगाल की खाड़ी पर बारीकी से नजर बनाए हुए है और ‘तमिलनाडु और पुडुचेरी नेवल एरिया के फ्लैग ऑफीसर’ (एफओटीएनए) और आंध्र प्रदेश तथा ओडिशा के प्रभारी नेवल ऑफिसर अपने-अपने राज्य प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं.

मौसम विभाग ने आगामी तीन चार मई को ओडिशा के तटीय इलाकों, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं इसका असर पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों पर भी देखने को मिलेगा. फानी के ओडिशा के तटीय इलाकों की ओर बढ़ते देख राज्य सरकार ने सोमवार को तीन तटीय जिलों में अपने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. गंजाम, पुरी और केंद्रापाड़ा जिलों में कर्मचारियों की छुट्टियां एहतियाती कदम के तौर पर रद्द की गई हैं.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तूफान फेनी से निपटने को लेकर राज्य प्रशासन की तैयारियों का यहां सचिवालय भवन में जायजा लिया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि फेनी 29 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार 11.30 बजे चेन्नई के लगभग 840 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व केंद्रित था. वह एक मई तक उत्तर प्रश्चिम की ओर बढ़ सकता है, और उसके बाद ओडिशा तट की तरफ उत्तरपूर्व की ओर फिर से पहुंच सकता है.

चक्रवाती तूफान के कारण राज्य में दो मई से बारिश हो सकती है. ओडिशा के तटीय जिलों में दो मई से बारिश के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान फेनी जोर पकड़ता जा रहा है और यह भारत के पूर्वी तट की ओर तीव्र रफ्तार के साथ बढ़ रहा है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि फेनी अगले छह घंटे में तेज हो जाएगा और इसके बाद के 24 घंटे के दौरान इसकी रफ्तार अत्यंत तीव्र हो जाएगी.

चक्रवाती तूफान फेनी पिछले छह घंटों के दौरान 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बंगाल की खाड़ी में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा था और इसका केंद्र चेन्नई से 810 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व की ओर और मछलीपट्टनम (आंध्रप्रदेश) से 950 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था.

यह एक मई तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और उसके बाद उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर ओडिशा तट की तरफ मुड़ जाएगा.

पुडुचेरी, तमिलनाडु और दक्षिण आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में मछुआरों को सिर्फ एक मई तक समुद्र में जाने की सलाह दी गई है. उत्तर आंध्रप्रदेश में मछुआरों को एक से तीन मई के दौरान और ओडिशा व पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके के मछुआरों को दो मई से समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

इन इलाकों में समुद्र में दूर स्थित लोगों को तटीय क्षेत्र में लौट आने की सलाह दी गई है.

(आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

share & View comments