नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) दक्षिणपूर्वी दिल्ली के जामिया नगर में बुधवार सुबह मेट्रो पार्किंग में आग लग गयी, जिससे कम से कम 90 वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि जामिया नगर इलाके के मुख्य तिकोना पार्क में आग लगने की घटना के बारे में सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली,जिसके बाद दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
उन्होंने कहा, ‘‘मेट्रो पार्किंग में 10 कार, एक मोटरसाइकिल, दो स्कूटर, 30 नए ई-रिक्शे, 50 पुराने ई-रिक्शे सहित कई वाहनों में आग लग गई।’’ आग पर काबू पा लिया गया है। गर्ग ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
भाषा सुरभि शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.