नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक संसदीय समिति को सूचित किया है कि उसने पहलगाम आतंकवादी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राष्ट्रीय हित के खिलाफ काम कर रहे कई सोशल मीडिया ‘यूआरएल’ और अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया है।
मंत्रालय ने कहा कि उसने ओटीटी मंचों, मीडिया प्रसारण मंचों और सोशल मीडिया मंचों को मूल रूप से पाकिस्तान में बनीं वेब-सीरीज, फिल्म, गाने, पॉडकास्ट और अन्य सामग्री का प्रसारण बंद करने की सलाह दी है।
मंत्रालय ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की अध्यक्षता वाली संचार और सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति के प्रश्न के उत्तर में यह विवरण साझा किया, जिसमें राष्ट्रीय हित के खिलाफ काम करने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर और मंचों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बारे में बताया गया।
मंत्रालय ने कहा कि उसे सामग्री को ब्लॉक करने के लिए कई अनुरोध प्राप्त हुए थे, और इन पर प्रासंगिक कानूनों के तहत कार्रवाई की गई।
भाषा शफीक संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.