scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशपंजाब में नगर कीर्तन जुलूस के दौरान पटाखों से निकली चिंगारी से हुए धमाके, दो की मौत और कई लोग घायल

पंजाब में नगर कीर्तन जुलूस के दौरान पटाखों से निकली चिंगारी से हुए धमाके, दो की मौत और कई लोग घायल

तरन तारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ध्रुव दहिया ने कहा, 'धमाके के कारण दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए.'

Text Size:

चंडीगढ़: पंजाब के तरन तारन जिले में शनिवार को एक जुलूस के दौरान पटाखे में हुए धमाके के कारण दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि तरन तारन जिले के पहु गांव के पास नगर कीर्तन जुलूस के दौरान लोग पटाखे जला रहे थे जब पटाखों से निकली चिंगारी ट्रैक्टर में रखे पटाखों तक पहुंच गई और धमाका हो गया.

तरन तारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ध्रुव दहिया ने कहा, ‘धमाके के कारण दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए.’

ध्रुव दहिया ने कहा, ‘नगर कीर्तन के दौरान ट्रोली में सवार युवा किसी विस्फोटक के साथ पटाखे चला रहे थे. तभी विस्फोटक में अपने आप धमाका हो गया. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, ट्रोली में सवार 18-19 साल के 14-15 लड़के मर गए. 3 ज़ख्मी लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.’

अमृतसर आईजी बॉर्डर रेंज सरिंदरपाल सिंह परमार ने कहा, ‘अचानक हुए विस्फोट में 2 लोग मारे गए हैं और 11 घायल हुए हैं. एसएसपी द्वारा दिए गए नंबर वहां पर मौजूद लोगों (प्रत्यक्षदर्शियों) के अनुसार थे.

बता दें कि शनिवार को पंजाब के मोहाली में एक और घटना हुई. एक तीन मंजिल इमारत गिर गई. मोहाली के डिप्टी कमिश्नर गिरीश दयालन ने कहा, ’25 जवानों की एनडीआरएफ टीम यहां मौजूद है उन्होंने दो लोगों को बचा लिया है. दूसरी टीम भी आधे-एक घंटे में पहुंच जाएगी. 3-4 अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है. ये बचाव कार्य 5-6 से घंटे और चलेगा.’

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments